बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है, बाल विवाह कुरीति को समाप्त किये जाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पडेगा--अपर जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2021 20:45
- 408

प्रतापगढ
13.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है, बाल विवाह कुरीति को समाप्त किये जाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने बताया है कि दिनांक 14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व पड़ रहा है, इस पर्व पर बाल विवाह कराये जाने की कुप्रथा प्रबल रहती है। बाल विवाह प्रतिरोध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है तथा बाल विवाह में हिस्सा लेने वाले व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्यवाही का प्राविधान है। समाज में शिक्षित न होने के कारण लोग लड़के एवं लड़की के विवाह हेतु निर्धारित आयु क्रमशः 21 एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है। प्रायः इस प्रकार के विवाह अक्षय तृतीया (आखा तीजा) जैसे अवसरों पर होते है। समाज में फैली इस कुरीति को समाप्त करने हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा तभी यह कुरीति समाप्त होगी।
उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि जनपद में यदि किसी को बाल विवाह की जानकारी मिले तो वह इसकी सूचना चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 112 तथा सम्बन्धित थानों में सूचना दे सकते है।
Comments