अपर जिलाधिकारी ने शराब के लाइसेंसी दुकानदारों के साथ की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 March, 2021 21:15
- 395

प्रतापगढ
19.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर जिलाधिकारी ने शराब के लाइसेन्सी दुकानदारों के साथ की बैठक
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शराब के लाइसेन्सी दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि यदि दुकानों पर अवैध या अधोमानक या किसी अन्य प्रदेश की शराब बिकती हुई पायी गयी या ओवर रेटिंग की शिकायत पायी जायेगी तो सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये लाइसेन्स जब्त किया जायेगा और सम्बन्धित धाराओं में प्रथमिक दी दर्ज करायी जायेगी। इसलिये सभी दुकानदार दिये गये निर्देशों का शत् प्रति अनुपालन करें। उन्होने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शराब के लाइसेन्सी दुकानदारों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे, यदि किसी भी दुकानदार द्वारा अनियमितता बरती जाती है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।
Comments