आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सांसद द्वारा किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 April, 2022 17:23
- 449

प्रतापगढ
21.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सांसद द्वारा किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के पौत्र ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव व उनके स्वजनों को प्रतापगढ के सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद सदस्य अभिषेक मिश्र ने किया। इस कड़ी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के पौत्र व गोकुल प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर राम जानकी मंदिर बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम के महंत उमापति दास जी महाराज, सुधीर तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय 'गुड्डू', शुभम सिंह, रिंकू शुक्ला, अमित वर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित अनेक भाजपा के जन मौजूद रहे। इसी क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के घर जाकर उनका सम्मान किया गया। स्वतंत्रता सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के पौत्र ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर ससम्मान सम्मानित किया गया। और घुइसरनाथ हाइवे से सटे नौबस्ता के जर्जर सड़क और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव के नाम से गेट बनवाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर लाल श्रीवास्तव की स्मृति में बना हनुमान ज्ञान विद्या मंदिर नौबस्ता सांगीपुर प्रतापगढ़ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, एडवोकेट विवेक मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय सहित पं. उपेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments