वरासत अभियान में लापरवाही मिली तो खैर नहीं--- उप जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 December, 2020 18:25
- 440

प्रतापगढ
16.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वरासत अभियान में लापरवाही मिली तो खैर नही- उपजिलाधिकारी
प्रतापगढ जनपद में शासन के निर्देश पर वरासत अभियान को लेकर बुधवार को एसडीएम लालगंज ने मातहतो की बैठक मे रूपरेखा तय की। एसडीएम राम नारायण ने पन्द्रह दिसंबर से इक्तीस दिसंबर तक चलने वाले अभियान की कडी मे सत्रह दिसंबर से तहसील के सभी चार सौ छियालिस गांवो मे खुली बैठक के लिए तारीख भी तय किया। एसडीएम ने निर्धारित तिथियों पर लेखपालो को आवंटित गांवो मे वरासत को लेकर खुली बैठक मे फार्म भरवाये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद जमा फार्मो को लेखपालो द्वारा पारदर्शिता से आनलाइन कराए जाने की भी एसडीएम ने हिदायत दी। एसडीएम ने आगामी सात फरवरी तक तहसील क्षेत्र के सभी गांवो मे अविवादित वरासत को पूर्ण किये जाने की डेटलाइन तय की है। पन्द्रह फरवरी तक तहसील प्रशासन द्वारा शासन को अविवादित वरासत के लक्ष्य की शत प्रतिशत आख्या का भी रोडमैप तैयार किया गया है। एसडीएम ने मातहतो को आगाह किया है कि इक्तीस दिसंबर के बाद अभियान की स्वयं तथा उनके अलावा डीएम तथा एडीएम के द्वारा रैण्डम चेकिंग मे किसी भी प्रकार की गडबडी मिली तो जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने अभियान की कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस मौके पर नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, आरके रामलोचन त्रिपाठी, आरके अमरनाथ, लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, प्रदीप सिंह आदि रहे।
Comments