कानपुर में हुए पत्रकार पर हमले की उपजा ने किया घोर निंदा, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की किया मांग।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 December, 2020 19:45
- 436

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कानपुर में हुए पत्रकार पर हमले की उपजा ने किया घोर निंदा, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की किया मांग
यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) प्रतापगढ़ ने, कल कानपुर के एक पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की घोर निंदा की औऱ दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है । उपजा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले को रोकने के लिए प्रदेश सरकार से प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की । उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन ने कानपुर की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा है कि अब देश का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया भी असुरक्षित है । इस परिस्थिति में पत्रकारों की अभिव्यक्ति को संरक्षित करने वाला पत्रकार सुरक्षा काननू प्रदेश में अविलम्ब लागू किया जाना चाहिए । प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रही हिंसात्मक घटनाएं घोर निंदनीय हैं । उपजा महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय ने कानपुर के पत्रकार अश्विनी निगम पर हुए जानलेवा हमले की घटना पर दुःख जताया औऱ प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की ।
Comments