पत्रकार राजू मिश्रा व अजीत मिश्रा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए उपजा ने मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार राजू मिश्रा व अजीत मिश्रा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए उपजा ने मुख्यमंत्री के नाम  सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर।

पत्रकार राजू मिश्रा व अजीत मिश्रा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए उपजा ने मुख्यमंत्री के नाम  सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह


मंगलवार को उपजा की ओर से दिए गए ज्ञापन को पढ़ते हुए उपजा तहसील सदर की माहामंत्री एडवोकेट ज्योति मिश्रा ने कहा  कि जलालाबाद के पत्रकार राजू मिश्रा व अजीत मिश्रा को सपा नेता द्वारा हत्या के मुकदमे में षड्यंत्र रचकर कूटरचित तरीके से फंसाकर जेल भिजवाने के मामले में सीबीआई से जांच करवाई जाए।

 सपा नेता विजेंद्र यादव के बेटे की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है।जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या जैसा कुछ भी नहीं आया है।पोस्टमार्टम के बाद  बिसरा प्रिजर्व किया गया था। लैब से  विसरा रिपोर्ट आने पर उसने  अथाइल अल्कोहल से मौत होने की पुष्टि हुई। बावजूद इसके  सपा नेता ने रंजिशन पुलिस व प्रशासन से सांठगांठ करके राजू मिश्रा व उनके साथी अजीत मिश्रा पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।बिना उपरोक्त साक्ष्यों को जांच में शामिल कर  उन्हें जेल भिजवा दिया है। जिससे पत्रकारों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ रोष और अविश्वास  है।  सपा नेता की करतूतों को राजू मिश्रा ने शोसल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित किया था जिससे वह राजू से रंजिश मानने लगा है और साजिशन  हत्या फंसाया गया है।

उपजा के जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने कहा कि  इस कांड की सीबीआई ,सीबीसीआईडी अथवा किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से  जांच करा ली जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। जांच में जो भी होगा हम सबको मान्य होगा।

 अगर जल्द से जल्द इस कांड की जांच नहीं कराई गई तो जिले के पत्रकार के साथ उपजा की टीम के साथ धरना,प्रदर्शन व आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे।

इस अवसर पर उपजा के जिलामहामंत्री रोहित यादव,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नीरज बाजपेई, अनिल मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, अभिषेक चौहान, अंकित जौहर, दीपक दीक्षित, अरबिंद त्रिपाठी, अनूप कुमार,आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *