धर्मेन्द्र सिंह अध्यक्ष व डॉ अमित पाण्डेय बने पुनः उपजा के महामंत्री ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 16:30
- 755

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
धर्मेन्द्र सिंह अध्यक्ष व डॉ. अमित पाण्डेय बने पुनःउपजा के महामंत्री। --
------------------------------
यू. पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) प्रतापगढ़ के संरक्षक मण्डल की एक आवश्यक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोकमित्र कार्यालय पर राम नेवाज पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री व जिला इकाई के संरक्षक संतोष भगवन ने कहा कि उपजा प्रतापगढ़ की मौजूदा कार्यकारिणी ने पूरी निष्ठा व सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है । अध्यक्ष, महामंत्री व कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के सहयोग से उपजा ने पिछले वर्ष पत्रकारिता से जुड़े कई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया । जिसके लिए पूरी कार्यकारिणी बधाई की पात्र है । कोरोना के चलते नई कार्यकारिणी घोषित नहीं हो सकी । श्री भगवन ने मौजूदा कार्यकारिणी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, उसे वर्तमान सत्र के लिए अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव रखा । इस प्रस्ताव का संरक्षक अखिल नारायण सिंह व उपस्थित अन्य सदस्यों ने स्वागत किया । जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे राम नेवाज पाल ने मौजूदा कार्यकारिणी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय को वर्तमान सत्र के लिए अधिकृत करने की घोषणा की । उन्होंने अध्यक्ष औऱ महामंत्री को जल्द ही अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर, अनुमोदन कराने का निर्देश दिया । बैठक में उपजा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री डॉ. अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष हरि नाथ मिश्रा व संगठन मंत्री बृजेन्द्र सिंह बबलू भी मौजूद रहे ।
Comments