वैक्सीन के संचरण के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

वैक्सीन के संचरण के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

प्रतापगढ 


15.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



वैक्सीन के संचरण के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश


प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने वैक्सीन के संचरण के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, कोल्ड चैन प्वाइन्ट पर सुरक्षा, टीकाकरण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि टीकाकरण प्रक्रिया से जुड़े समस्त महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की अन्तर्विभागीय समन्वय एवं दृष्टिकोण से पृथम सूचना-दिग्दर्शिका (डायरेक्ट्री) बना ली जाये। जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रशासन द्वारा स्थापित नियन्त्रणकक्ष  में स्वास्थ्य/टीकाकरण प्रक्रिया से भिज्ञ कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाये। नियंत्रण कक्ष द्वारा वैक्सीन के संचरण/कोल्ड चेन प्वाइन्ट/टीकाकरण स्थलों पर नियोजित पुलिसकर्मियों से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखा जाये ताकि सूचनाओं का अविलम्ब संचरण किया जा सके और किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल अपेक्षित कार्यवाही की जा सके। जनपद स्तर पर विशेष मोबाइल टीमों का गठन करते हुये वैक्सीन के संचरण/भण्डारण/टीकाकरण स्थलों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये। कोविड-19 वैक्सीन का दुरूपयोग न हो इस पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। अभिसूचना तंत्र को और अधिक क्रियाशील किया जाये। शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी निकाय/एनजीओ/विशेष पुलिस अधिकारी/ग्राम सुरक्षा समिति एवं विभिन्न समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों/सिविल डिफेन्स तथा पीआरडी का आवश्यकतानुसार सहयोग प्राप्त किया जाये। वैक्सीनेशन की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पृथक से कोविड-19 वैक्सीनेशन स्पेश ड्यूटी का परिचय पत्र निर्गत किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये इसमें किसी स्तर पर किसी प्रकार की शिथिलता न होने पाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *