उपजिलाधिकारी दिनेश सिंह ने उपचुनाव संबंधी शहरी व ग्रामीण बूथों की समीक्षा की

prakash prabhaw news
बांगरमऊ
Report - Atul
उपजिलाधिकारी दिनेश सिंह ने उपचुनाव संबंधी शहरी व ग्रामीण बूथों की समीक्षा की
उपजिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार में निर्वाचन सम्बन्धी एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव संबंधी शहरी व ग्रामीण बूथों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों की व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए, अगर कहीं कोई समस्या है तो उसे तत्काल ठीक करा लें। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय व रैम्प आदि की व्यवस्थाएं ठीक होनी चाहिए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सफीपुर राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार रश्मि सिंह, नायब तहसीलदार सचिंद्र कुमार शुक्ला, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के अधिशाषी अधिकारी दीपक शर्मा, नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के अधिशाषी अधिकारी आर के द्विवेदी सहित सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।
Comments