उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

PPN NEWS
उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
महराजगंज/रायबरेली: उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता में महराजगंज तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ, कुल 51 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें सबसे ज्यादातर शिकायते राजस्व विभाग की 23, पुलिस 11, आपूर्ति 1, विकास 14, अन्य 2 प्राथना पत्र आए। जिसमें 3 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर जाकर समय सीमा के अंदर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि, उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा है कि, समाधान दिवस में आने वाले हर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण निश्चित समय सीमा के अंदर किया जाए, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा यह ध्यान रहे की एक ही शिकायत लेकर फरियादी बार-बार समाधान दिवस के चक्कर ना लगाएं।
इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह, नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव, अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, एसआई जमुना प्रसाद त्रिपाठी, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इनसेट: रजिस्टार कानूनगो भानु किशोर त्रिपाठी के तबादला होने से काम काज प्रभावित। वहीं नायब तहसीलदार कार्यलय में बछरावा, शिवगढ़, महराजगंज तीनों पटल का काम अकेले संभाल रहे भानु किशोर त्रिपाठी का तबादला हो जाने से अधिवक्तओं एवं वादकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि, आखिर नायब तहसीलदार के यहां विवादित एवं निर्विवाद पत्रावलियों में कोई काम नहीं हो पाएगा।
Comments