उपजिलाधिकारी चायल के फैसले से एक पक्ष नाराज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 25 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
उपजिलाधिकारी चायल के फैसले से एक पक्ष नाराज
कब्रिस्तान की जमीन से रास्ता बनाने का था विवाद
कौशांबी।तहसील चायल के बूंदा गांव में कब्रिस्तान के जमीन से आम रास्ता बनाने के विवाद को सुलझाने गईं उपजिलाधिकारी ज्योति मौर्या के फैसले से नाखुश होकर एक पक्ष मौके से अपने-अपने घरों को चला गया।अहम पक्ष के नाराज होने से मामला सुलझ नहीं सका जबकि एसडीएम मामले को सुलझाने का दावा कर रही हैं।गुरुवार को नाराज पक्ष मंडलायुक्त प्रयागराज से शिकायत करेगा।
Comments