बच्चों का बचपन लापरवाही के कारण खराब न हो--अपर पुलिस अधीक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 August, 2020 20:10
- 711

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बच्चों का बचपन लापरवाही के कारण खराब न हो- अपर पुलिस अधिक्षक
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन के सई काम्प्लेक्स सभागार में (SJPU) विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा एंव समन्वयन बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें अपर पुलिस अधिक्षक (पश्चिमी) सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी थानों से आये हुए पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के बच्चों का बचपन किसी के लापरवाही के कारण खराब ना हो वरना जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही बच्चों की सुरक्षा करना हमारा पहली प्राथमिकता है।
इसीbक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर बर्मा ने कहा कि जीरो से लेकर अठ्ठारह साल तक का कोई बच्चा पाया जाता हैं तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन 1098 पर अवश्य दे।
चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने चाइल्डलाइन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाइल्डलाइन ऐसे सभी बच्चों के लिए काम करता हैं जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की जरूरत है। इस बैठक में चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी, तरन्नुम सुल्ताना, अभय राज, आदि कई अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments