उत्तर प्रदेश में वनरक्षक परीक्षा - 2022 की परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न

उत्तर प्रदेश में वनरक्षक परीक्षा - 2022 की परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न

PPN NEWS

रायबरेली।

रिपोर्ट, अभिषेक बाजपेयी

उत्तर प्रदेश में वनरक्षक परीक्षा - 2022 की परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न


उत्तर प्रदेश में वनरक्षक परीक्षा - 2022 की सुबह से परीक्षा हो रही थी। जो कि सकुशल सम्पन्न हो गयी है।

बताते चलें कि रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक व कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर भारी फोर्स तैनात है और स्वयं क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक व कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह स्वयं कमान संभाल कर दोनों केंद्रों का बराबर निरीक्षण कर रहे हैं।


क्षेत्र के  दो केंद्रों में बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेम सिंह ,  कांस्टेबल राहुल कुमार  , कांस्टेबल अंकुश चौधरी  , महिला कांस्टेबल शिखा सिंह , पीआरडी सुनीता व अन्य दो होमगार्ड मौजूद रहे तथा श्री गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज ऐहार केंद्र पर उपनिरीक्षक दीपक सिंह पटेल , कांस्टेबल सोमनाथ ,कांस्टेबल नितेश कुमार , महिला कांस्टेबल शिल्पी , नीतिका पाल सहित दो होमगार्ड मौजूद रहे,  क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को सकुशल परीक्षा केंद्र पर पुलिस द्वारा चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था दी गई है |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *