अलर्ट जारी यूपी समेत कई राज्यो में अगले 24 घण्टे में भारी बारिश,

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - सुरेश चंद्र मिश्रा
अलर्ट जारी यूपी समेत कई राज्यो में अगले 24 घण्टे में भारी बारिश,
उत्तर प्रदेश --- भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा के झज्जर, रोहतक ओर यूपी के अलीगढ़, हाथरस, मथुरा समेत कई जगहों पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना हैं। राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के बारिश होगी।
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 10 से 12 अगस्त के बीच बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में बारिश का अनुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के करीब से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन और मध्य प्रदेश के उतरी हिस्सों में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश में अगले 2 दिनों तक कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
Comments