वृक्षारोपण अभियान सीआईएसएफ के कालिंदीपुरम 9 कैपस सोसाइटी में किया गया

वृक्षारोपण अभियान सीआईएसएफ के कालिंदीपुरम 9 कैपस सोसाइटी में किया गया

Prakash prabhaw news 


वृक्षारोपण अभियान सीआईएसएफ के कालिंदीपुरम 9कैपस सोसाइटी में किया गया


Report --- Shiv Shankar Singh 


प्रयागराज 7 जुलाई,2020।प्रयागराज वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत कालिंदीपुरम उपमहानिरीक्षक वी खामो,समूह कमांडेंट एस0 के0 सारस्वत ने किया।

वृक्षारोपण केऔरसुब के प्रांगण न्यू सोसाइटी में सीआईएफएस के उपमहानिरीक्षक वी0 खामो तथा समूह कमांडेड सारस्वत के द्वारा संपन्न हुआ,साथ क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रान्त भाजपा कमलेश कुमार,यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने भी वृक्षारोपण किया।

उपमहानिरीक्षक बी खामो ने बताया कि गृह मंत्रालय के वृक्षारोपण मास्टर प्लान के तहत पत्थरों पर किया जा रहा है

उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में पूरे जोन में निर्धारित लक्ष्य के तहत वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया केऔरसुब पूर्वी खंड रांची के अंतर्गत 86000 बाल वृक्षों का रोपण किया जाना है तथा केऔसुब पूर्वी क्षेत्र 02 के सभी इलाकों में 23430 बाल वृक्ष लगाने का लक्ष्य है जिसे 30 नवंबर 2020 कब पूरा किया जाना है

तथा वर्तमान में लगभग 5000 वृक्षों का रोपण किया जा चुका है इस अभियान के नीम, कटहल ,जामुन, अमरुद , गुलाचीन बोटलब्रश आदि 500 बाल वृक्षों का रोपण किया गया

इस मौके पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के के पस्तोर, परमहंस राम श्री, एम0एस0 भंडारी, निरीक्षक डी,एन,पी वर्मा एवं रोशन लाल,कौशकी सिंह,रंजन शुक्ला, बाला पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे इस उपलक्ष में उपमहानिरीक्षक महोदय ने कहा दस कपूर सामा वापी दस वापी समो हृद।।

दस हदो स्मोपुंत्रो,दस पुत्रों द्रुमा।।अर्थात एक जलकुंड दस कुएं के समान है

एक तालाब दस जलकुंड के बराबर है एक पुत्र दस तालाब जैसा महत्व है और एक वृक्ष दस पुत्रों जैसा महत्व है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *