डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के दिशानिर्देश पर उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के दिशानिर्देश पर उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
उत्तर प्रदेश पुलिस संगठित अपराधियों के ख़िलाफ़ चला रही है विशेष अभियान। अभियान के तहत संगठित अपराधियों के घरों पर दी जा रही है दबिश। टॉप टेन अपराधीयो की धड़पकड़ को लेकर राजधानी पुलिस की छापेमारी। अलीगंज सेक्टर Q में रहने वाले बाबू सिंह के घर पर भारी बल के साथ पुलिस की दबिश। टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है बाबू सिंह। एसीपी समेत तीन थानों कि पुलिस ने की बाबू सिंह के घर पर छापेमारी। एसीपी अलीगंज समेत मड़ियांव ,अलीगंज, विकास नगर पुलिस की टीम पहुंची बाबू सिंह के घर। बिना लोकेशन ट्रेस करे दबिश करनी गई पुलिस टीम के हाथ नहीं आया बाबू सिंह।।
Comments