उप मंडल रेल प्रबंधक के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 22:10
- 1460

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - नीरज शर्मा
उप मंडल रेल प्रबंधक के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन।
प्रयागराज। जिले के मेजा तहसील अंतर्गत कठौली रेलवे क्रॉसिंग के पास चल रहे 24 दिसंबर से क्रमिक धरना प्रदर्शन का आज तीसरे दिन उप मंडल रेल प्रबंधक के आश्वासन के बाद समापन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कठौली ग्रामसभा के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक ग्राम वासियों का धरना प्रदर्शन 24 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था। समस्त ग्रामवासियों द्वारा ओवरब्रिज की मांग की गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप आज 26 दिसंबर को उप मंडल रेल प्रबंधक द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 26 जनवरी तक निश्चित रूप से विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया जाएगा कि उक्त स्थल पर अंडरपास बने या ओवर ब्रिज यह सर्वे के बाद ही सुनिश्चित किया जाएगा। उप मंडल रेल प्रबंधक के इस आश्वासन के साथ ग्राम वासियों द्वारा चल रहे शांतिपूर्ण अनवरत आंदोलन की भी समाप्ति हो गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेजा सहित गांव के अजीत शर्मा, हरिशंकर शर्मा "पप्पू", हेमंत शर्मा, अरुण शर्मा, पं. माधव मिश्रा, रमेश शर्मा, सुशील शर्मा, जितेंद्र शर्मा एवं बालेंद्र गौतम शहीद गांव के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments