UP CM के फ्लीट के हादसे से पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

PPN NEWS
लखनऊ:
UP CM के फ्लीट के हादसे से पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा पशुओं की भरमार हो गई है । इन आवारा पशुओं की वजह से आए दिन लोग दुर्घटना से ग्रसित होते रहते हैं।
अक्सर सोशल मीडिया पर एक तंज देखने को मिल जाता है जिसमें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव हमेशा सरकार को आवारा पशुओं को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।
आज जब CM की फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त हई तब भी अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करके कहा कि
अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी।
पशुओं की समस्या उप्र का एक ख़तरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है।
आशा है अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था। जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी ख़ुद की ज़िंदगी के लिए महँगा पड़ सकता है।
भाजपा इस हादसे से ये सबक ले कि जहाँ ज़िंदगी का सवाल हो वहाँ जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए।
Comments