बोर्ड परीक्षा में कॉलेज टॉप प्रथम व द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने किया सम्मानित
PPN NEWS
Report - Ravi Kant Sahu
कॉलेज प्रबंधक रविकांत केसरवानी ने कहा अग्रिम पढ़ाई हेतु क्रमशः 50 से 30% छात्र-छात्राओं के फीस खर्चे पर कॉलेज प्रबंधन करेगा मदद
मूरतगंज बता दे की गया प्रसाद मेमोरियल कॉलेज, शेरगढ़, मूरतगंज में आज बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर में उच्च अंक प्राप्त कर कॉलेज टाप कर प्रथम व द्वितीय अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को गया प्रसाद मेमोरियल कॉलेज के प्रबंधक रविकांत केसरवानी तथा प्रधानाचार्य सतेन शिवाल्कर यादव ने एक समारोह कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया .
वही कॉलेज प्रबंधन ने कहां की जो भी छात्र- छात्राओं ने कॉलेज टॉप कर कॉलेज का नाम रोशन किया है उन छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन क्रमशः कॉलेज में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 50 से 30% तक अग्रिम पढ़ाई हेतु कॉलेज प्रबंधन मदद करेगा.
हाई स्कूल में कॉलेज टॉप करने वालों को भी कॉलेज प्रबंधन ने बड़ी सहूलियत देते हुए टॉप कालेज करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः प्रथम व द्वितीय 50 से 30% तक फीस सहूलियत अग्रिम पढ़ाई हेतु दिया जाएगा. कॉलेज प्रबंधन के इस साहसी कदम से कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रबंधन समिति से मिलने वाली फीस सहूलियत से हमारी पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी. जिससे पढ़ाई करने में और साहस व दिलचस्पी दिखाते हुए कॉलेज व जिले का नाम रोशन करते हुए गया प्रसाद मेमोरियल कॉलेज शेरगढ़ के छात्र-छात्राएं जनपद व प्रदेश ही नहीं बल्कि एक दिन पूरे देश का नाम रोशन करेंगे.
परिषदीय परीक्षा में इंटर पास करने वाले विकास बाबू वह कृष्णानंद मौर्य तथा हाई स्कूल में कॉलेज टॉप करने वाले छात्र साक्षी यादव रिमझिम सोनी तथा रितु साहू साहू ने कॉलेज प्रबंधन को ऐसे साहसिक कदम पर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी छूट भविष्य में भी छात्राओं को मिलती रहे ताकि उनकी पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो और वह पढ़ाई कर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर उच्च पद पर आसीन हो सके जिससे कॉलेज व जनपद का मान सम्मान व नाम रोशन होता रहे.
Comments