नये टाइम टेबल में प्रतापगढ़ को मिली चार नयी ट्रेनों की सुविधा ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 15:43
- 875

प्रतापगढ़
02. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
नये टाइम टेबल में प्रतापगढ़ को मिली चार नयी ट्रेनों की सुविधा ।
-------------------------------------
नये टाइम टेबल में प्रतापगढ़ को मिली चार नई ट्रेनों की सुविधा। बनारस जम्मू तवी, धनबाद फिरोजपुर,हावड़ा देहरादून, कामख्या एक्सप्रेस का ठौर बना प्रतापगढ़। अभी तक ये ट्रेनें सुल्तानपुर, जफराबाद रूट पर चलती थी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों का रूट डाइवर्जन किया। जिसके फलस्वरूप इन ट्रेनों को प्रतापगढ़ रूट पर चलाने का फ़ैसला रेलवे बोर्ड ने लिया है। अभी तक इन रूटों पर प्रतापगढ़ से ट्रेनों की सुविधाएं नहीं थी। इनके संचालन और समय सारणी की घोषणा जल्द ही की जायेगी। नई ट्रेनों के संचालन से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बिजनेस पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। हालांकि ट्रेनें रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चली हैं। अन्य ट्रेनों को रास्ता देने लिये इन ट्रेनों को इस रूट पर डाला गया है ऐसा भी कहा जा रहा है। फिलहाल जरूरत भी थी। दोनो बातें है।देखने वाली बात यह है होगी कि इसका श्रेय लेने के लिए होड़ मचती है कि नहीं! ऐसा इसलिए कि लॉक डाउन में परेशानी से जूझ रहे आमजन के लिए देश भर में 100 ट्रेनें चलाई गई। प्रतापगढ़ को छोड़कर इसका लाभ प्रयागराज, सुल्तानपुर और फैज़ाबाद जिलों को मिला। इसके लिए प्रयास किया गया। क्या यहां के लोग लॉक डाउन में परेशान नहीं हैं! क्या इनको ट्रेन की सुविधा नहीं मिलनी चाहिये थी।
Comments