उन्नति विधान लोक हितकारी होगा-- बीना रानी

उन्नति विधान लोक हितकारी होगा-- बीना रानी
PPN NEWS
प्रतापगढ 

11.02.2022

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


उन्नति विधान लोक हितकारी होगा - बीना रानी


 उन्नति विधान के माध्यम से कांग्रेश उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों,मजलूमों,किसानों और मजदूरों का हक दिलाने के लिए ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्नति विधान लेकर आई हैं। उन्नति विधान में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, उक्त बातें विधानसभा बाबागंज के चकेढ़ी गांव में प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली में जुटे हुए लोगों को संबोधित करते हुए बाबागंज विधान सभा क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार बीना रानी ने कही।


         रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के चकेढ़ी गांव में माननीय प्रियंका गांधी जीके द्वारा वर्चुअल संवाद क्षेत्र की जनता से किया  जिसमें कांग्रेस महासचिव ने विधानसभा बाबागंज से कांग्रेस प्रत्याशी बीना रानी जी के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की और उन्नति विधान, शक्ति विधान, और युवा विधान, के बारे में विस्तार से चर्चा की।

वर्चुअल रैली को सुनते हुए क्षेत्र की महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला प्रियंका गांधी के संबोधन को सुनकर के महिलाएं गदगद थी कांग्रेस द्वारा 40% महिलाओं को टिकट देकर के जो सम्मान महिला वर्ग को दिया गया है उससे नारी शक्ति के रूप में समाज को एक दिशा देने का काम करेंगे महासचिव प्रियंका गांधी के संबोधन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीना रानी जी ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और क्षेत्र की मुख्य समस्या जो बकुलाही नदी से क्षेत्र के किसानों की हजारों बीघा जमीन जल मग्न है उसके बारे में विस्तार से चर्चा किया और सड़क, बिजली, पानी, बेरोजगारी इन सब समस्याओं को बीना रानी ने क्षेत्र के लोगों के सामने रखा क्षेत्रीय जन बीना रानी जी के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुने और साथ देते हुए ताली बजा करके उनका स्वागत किया बीना रानी जी ने लोगों से कहा अगर आप प्रियंका जी को मजबूत करना चाहती हैं माननीय प्रमोद तिवारी जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो आप कांग्रेस के पक्ष में एकजुट मतदान करिए  वीना रानी जी को विजई बनाइए जिससे क्षेत्र का विकास संभव हो सके किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष करुण पांडे ने बीना रानी के पक्ष में मतदान करने की अपील की, शिक्षक नेता राम बचन पांडेय ने लोगो को क्षेत्र की समस्याएं अवगत कराया, पूर्व कमिश्नर मोहनलाल जी ने लोगों का स्वागत किया जन समूह का आभार व्यक्त किया।वर्चुअल रैली में बाबागंज ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सरोज, मुन्नालाल, वैभव, संतलाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *