बकाया वेतन ना मिलने से खफा फैक्ट्री कर्मचारीयों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार।

बकाया वेतन ना मिलने से खफा फैक्ट्री कर्मचारीयों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

 संवाददाता देशराज मौर्य


बकाया वेतन ना मिलने से खफा फैक्ट्री कर्मचारीयों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार। 


अमेठी/कमरौली जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रूनीचा टेकसटाइल के कर्मचारी गया प्रसाद मिश्रा पुत्र कुबेरनाथ मिश्रा निवासी पूरे मूँगा मजरे जामो जनपद अमेठी ने जिलाधिकारी अमेठी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उक्त फैक्ट्री में हम सभी लोग काम करते हैं और अपनें परिवार का पालन-पोषण करते हैं जहाँ हम सभी लोगों को पिछले दिनों से वेतन नहीं दिया गया है जिसके समबन्ध में फैक्ट्री मालिक को भी विस्तृत जानकारी दी गई और बकाया राशि देने के लिए औपचारिकताए पूरी करवाई गई लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया ।तत्पश्चात थाना कमरौली को भी इस समबन्ध में अवगत कराया गया लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं हो पाई ।वहीं उन्होंने बताया कि इस समय फैक्ट्री की मशीनो को उखाड़ कर ले जाया जा रहा है जहां कर्मचारियों में काफी आक्रोश है और कहा कि जब सारी मशीनें यहाँ से चली जाएगी तो हमें बकाया वेतन का भुगतान कौन करेगा ।जहाँ जिलाधिकारी अमेठी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बकाया वेतन का भुगतान करवाए जाने की मांग की है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *