मिशन शक्ति के तहत व विश्व बाल दिवस के अवसर पर अल्पिता साहू बनी मोहनगंज कोतवाली प्रभारी।

मिशन शक्ति के तहत व विश्व बाल दिवस के अवसर पर अल्पिता साहू बनी मोहनगंज कोतवाली प्रभारी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


मिशन शक्ति के तहत व विश्व बाल दिवस के अवसर पर अल्पिता साहू बनी मोहनगंज कोतवाली प्रभारी।


अमेठी/तिलोई मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले डॉ प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटर कालेज राजाफतेहपुर में पढ़ने वाली छात्रा अल्पिता साहू पूरे मोहनलाल राजाफतेहपुर को 01 दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया गया अल्पिता साहू ने फरियादियों की फरियाद सुनीं‌ और हल्का दरोगा को समस्या के समाधान करने के दिये सख्त निर्देश आप को बताते चलें की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत ही गंभीर नजर आ रही है उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज मोहनगंज कोतवाली में डॉ प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटर कालेज राजाफतेहपुर में पढ़ने वाली छात्रा अल्पिता साहू को कोतवाली प्रभारी बनाया गया है कोतवाली प्रभारी बनते ही अल्पिता साहू के सामने फरियादियों की भीड़ सी लग गई वहीं प्रभारी निरीक्षक अल्पिता साहू ने 05 से 10 फरियादियों की समस्या सुनीं वही फरियादियों के हल्का दरोगा को सख्त निर्देश देते हुए कहा तत्काल प्रभाव से जांच कर समस्या का समाधान करें वहीं मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र का जायजा लेने पहुंची मोहनगंज चौराहे पर चलाया चेकिंग अभियान और बिना मास्क लगाने वाले लोगों के काटे चालान कोविड 19 के निदेर्शों के नियमों का पालन ना करने वाले लोगों को देखते हुए दिये सख्त निर्देश वहीं मोहनगंज चौराहे पर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर वहां की व्यवस्था का लिया जायजा। और छात्रा अल्पिता साहू एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार और अमेठी पुलिस का आभार प्रकट किया।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *