आत्मनिर्भरता दिखाते हुए आठ सौ किलोमीटर का सफर तय कर उन्नाव पहुंचे दिव्यांग हुकुमचंद
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
आत्मनिर्भरता दिखाते हुए आठ सौ किलोमीटर का सफर तय कर उन्नाव पहुंचे दिव्यांग हुकुमचंद
संवाददाता शिवम सिंह उन्नाव
समाजवादी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एमएलसी सुनील सिंह साजन पूर्व मंत्री विधायक सुधीर रावत ने हुकुमचंद को आर्थिक सहायता के रूप में 50,000 की धनराशि भेंट की
आत्मनिर्भर बनने का सपना हाल ही के दिनों में केंद्र सरकार ने दिखाया था. मगर उसे सच कर दिखाया दिव्यांग हुकुम चंद रावत ने. मूलता सफीपुर ग्रामीण क्षेत्र से नाता रखने वाले हुकुमचंद पंजाब के चंडीगढ़ में रहते थे. परिवार के साथ उन्नाव आना था इसीलिए आत्मनिर्भर बनकर परिवार सहित 800 किलोमीटर का सफर तय कर अपने पैतृक निवास पहुंचे, जहां क्षेत्र में उनके इस अद्भुत कारनामे की चौतरफा चर्चा बनी रही, वहीं समाजवादी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव एमएलसी सुनील सिंह साजन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर दिव्यांग हुकुमचंद के गांव पहुंचकर आर्थिक सहायता के रूप में 50,000 की धनराशि भेंट की . इस मौके पर सुजाऊर रहमान साफवी सुरेश पाल मकसूद अली रजनीश आर्य हरकेश पाल समेत कई लोग भी मौजूद रहे.
Comments