महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा हौदेश्वर नाथ धाम पर उमड़ा जनसैलाब

महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा हौदेश्वर नाथ धाम पर उमड़ा जनसैलाब

प्रतापगढ 


12.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



 महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा हौधेश्वर नाथ धाम पर उमड़ा जनसैलाब


प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कल बाबा हौदेश्वनाथ धाम, शाहपुर  में भक्तो कि उमड़ी भीड़।  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा हौदेश्वरनाथधाम में सुबह तीन बजे से शिव भक्तों,माताओं, बहनों का साधु संतों का आना शुरू हो गया। तीन बजे तक हजारों  श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। राजा भैया यूथ बिग्रेड के सैकड़ों कार्यकर्ता शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे। जिसमें नौका बचाव दल, मंदिर की सफाई के साथ सज्जा, सायकिल स्टैण्ड दोनों तरफ शाहपुर और बंदीपुर रोड स्वास्थ सेवाएं 108 नम्बर सुरक्षा की कमान हथिगवां थाना प्रभारी  उदय तिवारी सैकड़ों पुलिस के जवान, महिला सिपाही, तहसीलदार कुंडा  राम जन्म यादव राजस्व कर्मचारी, नवाबगंज थाना प्रभारी  प्रभात कुमार, मानिकपुर थाना प्रभारी सुभाष यादव  अपनी अपनी टीम के साथ पूरे निष्ठा भाव सिव भक्तों की सेवा में लगे रहे मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री संजय सिंह जी पूरे मेला की कमान संभाले रहे। मानिकपुर चेयर मैन अबू जैद (गुड्डू) सायकिल स्टैण्ड पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे।   मेरा का संचालन  जुगनू विश्वकर्मा  ने सुबह तीन बजे से पांच बजे तक विगत  वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों को दिसा निर्देश देते रहे।  कार्यालय की कमान कमला संत जी संभाली।सभी कार्यकर्ताओ को नास्ता भोजन की पूरी व्यवस्था की गई थी  पुजारी श्री धुन्ना जी ने भक्तों का पूजन अर्चन करवाया।विजया, नवीन, अनमोल, एस आई दीना नाथ आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *