तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण समेत शिक्षक हितों पर जारी रहेगा संघर्ष--उमेश द्विवेदी

तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण समेत शिक्षक हितों पर जारी रहेगा संघर्ष--उमेश द्विवेदी

प्रतापगढ 


09.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण समेत शिक्षक हितों पर जारी रहेगा संघर्ष- उमेश द्विवेदी



 शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी की दोबारा विधान परिषद सदस्य के पद पर जीत को लेकर शनिवार को सांगीपुर क्षेत्र मे शिक्षको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गांधी इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय के संयोजन मे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का जोरदार स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि वह सदैव शिक्षक हितों के प्रति समर्पित रहेगें। उन्होनें कहा कि शिक्षको के मान-सम्मान तथा अधिकार के लिए वह सदैव खरे उतरेगें। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश मे तदर्श शिक्षको के विनियमतीकरण के लिए उनका प्रयास मजबूती से जारी है। उन्होने भरोसा दिलाया कि तदर्श शिक्षको के विनियमतीकरण के लिए योगी सरकार हर संभव कदम उठायेगी। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने उमेश द्विवेदी की जीत को शिक्षक स्वाभिमान की जीत ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष लाल कृष्ण प्रताप सिंह व संचालन शिक्षक नेता रामबोध शुक्ल ने किया। कार्यक्रम को ब्लाक अध्यक्ष राजेश मिश्र, केके सिंह, विजयनाथ मिश्र, अरूण द्विवेदी, अजीत मिश्र, दिनेश मिश्र, महेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक के शिक्षको के हित मे किये गये कार्यो का बखान किया। इस मौके पर माशिसं के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डा. आशीष सिंह, दयाराम वर्मा, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, संतोष त्रिपाठी, श्रीधर त्रिपाठी, श्री नारायण तिवारी, महादेव प्रसाद मिश्र, अनुराग उपाध्याय, प्रेम कुमार वैश्य, अनिल सरोज, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, अल्प नारायण शुक्ल, बृजेश शुक्ल आदि रहे। इसी क्रम मे शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी का क्षेत्र के महाराणा प्रताप, राम नरेश विश्वकर्मा, लाल बसंत सिंह, दुर्गादीन यादव, राजपती सिंह व भारतीय शिशु शिक्षा संस्थान समेत अनेक विद्यालयो मे स्वागत हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *