उम्भा गांव जाने के लिए कांग्रेसियों ने काटा बवाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
उम्भा गांव जाने के लिए कांग्रेसियों ने काटा बवाल
मिर्जापुर जिले में कांग्रेसियों ने उंभा गांव जाने के लिए अदलहट थाना क्षेत्र के नारायणपुर टोल प्लाजा पर पुलिस से जमकर धक्का मुक्की की । सोनभद्र में हुए उंभा कांड की बरसी मनाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने नारायण पुर टोल प्लाजा पर रोका तो सभी कांग्रेसी पुलिस से भिड़ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे घंटो चली धक्का मुक्की के बाद भी जब पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया तो सभी कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ गए । इस धक्का मुक्की के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई इन्हे यह भी समझ नहीं आया कि पूरा देश इस समय एक ऐसी महामारी से जूझ रहा है जहा सोशल डिस्टेंस के बिना इस बीमारी से जंग नहीं जीती जा सकती । कांग्रेसियों को तो सिर्फ बरसी मनाने कि पड़ी थी उन्हें देश हित से क्या लेना था।वहीं मड़िहान विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लालितेश पति त्रिपाठी भी दल बल के साथ उंभा गांव जाने के लिए निकले जहा पिछले साल जमीनी विवाद में भीशड नर संहार हुआ था लेकिन मड़िहान थाने की पुलिस ने मिर्जापुर सोनभद्र के बॉर्डर पर उन्हें रोक कर हिरासत में ले लिया
Comments