संविदा तथा निविदा विद्युत कर्मियों ने नियमतीकरण व सामान वेतन को लेकर भरी हुँकार

संविदा तथा निविदा विद्युत कर्मियों ने नियमतीकरण व सामान वेतन को लेकर भरी हुँकार

प्रतापगढ 


02.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



संविदा तथा निविदा विद्युत कर्मियों ने नियमतीकरण व समान वेतन को लेकर भरी हुंकार




 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज  नगर के एसडीओ विद्युत कार्यालय परिसर में बुधवार को उत्तरप्रदेश बिजली कर्मचारी संघ(एटक) का द्विवार्षिक सम्मलेन संपन्न हुआ। सम्मेलन में संविदा तथा निविदा विद्युत कर्मियों के नियमतीकरण व पेंशन सुविधा एवं इपीएफ घोटाले की जांच व विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध समेत कई प्रस्ताव पारित हुए। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्वांचल बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखलेश सिंह ने कहा कि सरकार मजदूरों तथा संविदा कर्मियों को समान कार्य के अनुरूप समान वेतन नही देकर मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होने कहा कि जनता तथा किसानों को सस्ती बिजली मुहैया कराते हुए सरकार संविदा और निविदा कर्मियों को उनकी मेहनत के अनुरूप वेतन तथा पेंशन नही प्रदान करती तो उनका संघ आन्दोलन करेगा। सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष हेमन्त नन्दन ओझा ने मजदूरों तथा संविदा एवं निविदा कर्मियों की कठिनाईयों का खाका प्रस्तुत किया। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने संघ के प्रस्तावों को विधायक तक पहुंचाए जाने के साथ संघर्ष में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। जूनियर इंजीनियर संघ के जिलाध्यक्ष सीलवंत सिंह ने संघ क ेअब तक किए गए संघर्षों की रूपरेखा प्रस्तुत की। सम्मेलन की अध्यक्षता डिवीजन अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन शिवमूरत ने किया। मंत्री रामेंद्र मिश्रा ने आभार जताया। सम्मेलन को अधिशासी अभियन्ता एके सेठ, ईओ सुभाषचंद्र सिंह, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, एसडीओ लालगंज आशुतोष कुमार, सांगीपुर एसडीओ एके शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य कमलेश, विजय बहादुर सिंह, लतीफ, रामप्रकाश, नारेंद्र, अवर अभियंता प्रमोद यादव ने भी सम्बोधित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *