परिजनों की डाट से क्षुब्ध किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 10:56
- 453

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परिजनों की डाट क्षुब्ध किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
पारिवारिक विवाद से नाराज होकर किशोरी ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया और थोड़ी देर बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ लेकर गए। जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया मामला कंधई थाना क्षेत्र के सरखेल पुर गांव का है। कंधई थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी रामाश्रय की पुत्री रोमी 18 वर्ष शुक्रवार की बीती रात परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर डांट पड़ने पर शुद्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। और देखते ही देखते उसकी हालत खराब होने लगी यह देख परिजन आनन-फानन में उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम लेकर गए जहां पर इलाज के उपरांत डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर युवती का इलाज चल रहा है समाचार लिखे जाने तक युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी।
Comments