जिला पंचायत अध्यक्ष के भतीजे और रिस्तेदार के खिलाफ दर्ज हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 July, 2020 07:22
- 987

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जिला पंचायत अध्यक्ष के भतीजे और रिस्तेदार के खिलाफ दर्ज हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा
प्रतापगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव के भतीजे और रिश्तेदार के खिलाफ लालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, पैसे के लेनदेन में व्यवसाई के ऊपर फायर करने के मामले में, लालगंज कोतवाली इलाके के मादा मई गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव की तहरीर पर आईपीसी की कई संई धाराओं में महेशगंज थाना इलाके के राजापुर ग्राम प्रधान पुत्र बबलू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव का भतीजा राजू यादव के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, आसपास के क्षेत्रीय लोग बताते हैं ग्राम प्रधान पुत्र बबलू यादव, दबंग एवं मनबढ किस्म का व्यक्ति है, आए दिन अपनी लाइसेंसी राइफल से लोगों को जान से मारने का धमकी देता रहता है, कुछ दिन पहले प्रधान पुत्र की धमकी की खबर सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुई थी, राजापुर इलाके के एक युवक की तहरीर पर महेशगंज थाने में जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, ग्राम प्रधान पुत्र बबलू यादव गांव का कोटेदार है, मां ग्राम सभा की प्रधान है, राजापुर ग्राम पंचायत के लोग बताते हैं, प्रधानी का कार्य भी बबलू यादव द्वरा देखा जाता है, इलाके में हनक बनाने के लिए राइफल लहराना बबलू यादव के लिए आम बात हो गई है, हालांकि मंगलवार को लालगंज कोतवाली इलाके के मादा मई गांव में, पैसे के लेनदेन को लेकर प्रधान पुत्र ने जमकर तांडव किया था, फायरिंग की थी मौके पर खोखा भी बरामद हुआ था, ग्रामीणों ने वीडियो बनाया था, सोशल मीडिया पर लोग वीडियो अपलोड किए थे, मादा मई गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव की तहरीर पर आईपीसी की संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments