एक ही रात में बीयर शाप व कपड़े की दुकान में दुस्साहसिक चोरी, नकदी समेत कीमती सामान उड़ाये

एक ही रात में बीयर शाप व कपड़े की दुकान में दुस्साहसिक चोरी, नकदी समेत कीमती सामान उड़ाये

प्रतापगढ 


12.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


एक ही रात में बीयर शॉप व कपड़े की दुकान में दुस्साहसिक चोरी, नकदी समेत कीमती सामान उड़ाये


 प्रतापगढ़ जनपद में एक ही रात में लालगंज  कोतवाली क्षेत्र में बीयर शॉप तथा कपड़े की दुकान पर दुस्साहसिक चोरी की वारदात होने से बुधवार को इलाके मे हडकंप मच गया। बीयर शाप से अज्ञात बदमाशो ने जहां सोलह हजार नकद वहीं बीयर की भारी मात्रा मे केन व बोतल चोरी कर ले गये। इधर कपड़े की दुकान से चोरो ने पचास हजार की नकदी समेत लाखों के कीमती वस्त्र उडा ले गये। रानीगंज कैथौला चौकी के चुर्री चौराहे पर स्थित सरकारी अनुबंधित बीयर शाप की दुकान मे बीती मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड दिया। चोरों ने शटर को लोहे के रॉड से तिरछा कर दुकान मे रखी इक्कीस पेटी बीयर केन व छः पेटी बीयर की बोतल तथा मंगलवार की बिक्री को रखे सोलह हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह दुकान का शटर खुला देख लोगों ने लाइसेंसधारी को जानकारी दी। पीडित ने जब दुकान का नजारा देखा तो वह भौचक रह गया। दुकान के लाइसेंसी संग्रामगढ़ थाना के पुनेहरी नौढ़िया निवासी राम नारायण यादव ने घटना को लेकर रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी तथा कोतवाली मे तहरीर दी है। इधर बदमाशो ने रामपुर बावली चौराहे पर भी मंगलवार की ही रात चोरी की बडी घटना को अंजाम दिया। महेशगंज थाना के रामनगर निवासी विश्वराज यादव ने रामपुर बावली चौराहे पर कपडे की दुकान खोल रखी है। बीती रात अज्ञात चोरो ने दुकान की शटर का ताला तोडकर लॉकर मे रखे पचास हजार नकद तथा लाखों के कीमती कपडो पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह पीड़ित दुकानदार को घटना की जानकारी हुई तो उसके होश फाख्ता हो गये। दुकान में चोरी की घटना से कपड़ो के कुछ पैकेट भी इधर उधर फेंके देखे गये। वहीं पीडित ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस को बुधवार को तहरीर दी है। एक ही रात में दो प्रतिष्ठानो मे चोरी की इन बडी वारदातो की जानकारी होने पर बुधवार को इलाके मे हडकंप मच गया। कोरोना काल में भी चोरी की जारी वारदातो से लाकडाउन को लेकर पुलिस गश्त पर भी यह घटनाएं लोगों के जहन मे सवालिया अंदाज दे गई है। हालांकि प्रभारी कोतवाल रामानुज यादव का कहना है कि शीघ्र ही घटनाओ का खुलासा कर आरोपियों को दबोचा जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *