जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

प्रतापगढ 

26.11.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आज जिला स्टेडियम में प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इसके अलावा अन्य अतिथियों द्वारा भी माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मानधाता के स्काउट के बच्चों ने मार्च पास्ट सलामी दी तथा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कैबिनेट मंत्री जी ने 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा की हरी झण्डी दिखाकर खेलों की शुरूआत की। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण युवाओं को खेल का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की एक अनोखी पहल है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी इस तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की जाती है। खेल के आयोजन में प्रतिभागियों के लिये जीत-हार का उतना महत्व नही होता जितना खेल भावना के विकास का। उन्होने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभायें आगे आयेंगी जिससे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम बढ़ेगा। 

विधायक सदर राजकुमार पाल ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्ति किया कि जिनकी प्रेरणा से जनपद में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कर युवाओं को भिन्न-भिन्न खेल प्रतियोगिताओं भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। 

सांसद खेल स्पर्धा-2021 के संयोजक मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता जी ने बताया कि प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 13 विकास खण्डों में वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेक्टिस बालक- बालिका दोनो वर्ग के 0 से 17 एवं 18 से 21 दो आयु वर्ग के खिलाड़ियांं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में 5500 प्रतिभागियों में से जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रतियोगिता में 800 प्रतिभागी भाग लेगें।

इन प्रतिभागियों में से जनपद स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। यह प्रतियोगिता मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने हेतु विकास खण्ड आसपुर देवसरा से प्रारम्भ की गयी थी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 26 एवं 27 नवम्बर तक जिला स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। खेलेगा युवा-बढ़ेगा युवा के नारे को जमीन पर उतारने का अभिनव प्रयास खेल स्पर्धा है। 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि खेल का मैदान सामाजिक समरसता एवं सद्भाव पैदा करने का सबसे अच्छा स्थान है जहां खिलाड़ी जाति, धर्म, लिंग, उम्र आदि का भेद-भाव भूलाकर खेल स्पर्धा में भाग लेते है जिससे समाज में भी एक अच्छा सन्देश जाता है। ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का दायित्व सांसद खेल स्पर्धा आयोजित किये जाने पर मा0 सांसद जी को बधाई देते उन्होने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि इस प्रतियोगिता से निकलने वाले खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेगें और मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेगें।

मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर खेल स्टेडियम की बाउण्ड्री की मरम्मत कराये जाने हेतु जिलाधिकारी से अपेक्षा की ताकि खिलाड़ियों बेहतर माहौल मिल सके। मंत्री जी ने रानी राजेश्वरी कालेज दिलीपपुर की छात्रा आंचल शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वरचित गीत ‘‘जिन घरों में दीप अभी जल नही सके, उन घरों में हम दीप जलायेगें’’ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये आशा व्यक्त की कि हमारी बहादुर बहन एवं बेटियॉ भी खेल स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है जिससे उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है जिसके फलस्वरूप सभी क्षेत्रों में अपना स्थान दर्ज करा रही है।   

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला युवा कलण अधिकारी अरूण सिंह, उप कीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवी, जिला पंचायत सदस्य पूनम इन्सान, मा0 मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, भाजपा महामंत्री राजेश सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला, पूर्व सभासद सन्तोष दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *