चुनाव आयोग द्वारा शिकायत की अनदेखी करने पर भाजपा प्रत्याशी ने खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा
प्रतापगढ
04.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनाव आयोग द्वारा शिकायत की अनदेखी पर भाजपा प्रत्याशी ने खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिन्धुजा मिश्रा "सेनानी" की शिकायत को चुनाव आयोग ने जब संज्ञान नहीं लिया तो वह माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।चुनाव आयोग से उन्होंने शिकायत की थी कि कुंडा विधान सभा क्षेत्र के एक दर्जन बूथों पर एक दबंग प्रत्याशी ने 80 प्रतिशत फर्जी मतदान करा दिया है।सैकड़ों ऐसे मतदाताओं का वोट पड़ गया है,जो मतदान के दिन दूसरे प्रदेश में थे।उनके विरोध करने पर दबंगो ने उनके साथ अभद्रता किया और जान से मारने की धमकी दिया।स्थानीय पुलिस उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा।उनकी शिकायत को आयोग ने जब संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।न्यायालय मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा।

Comments