मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे मिर्जापुर किया कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण

मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे मिर्जापुर किया कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज 

मिर्जापुर.........

11/08/2020

रिपोर्ट अमित कुमार सिंह


मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे मिर्जापुर किया कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण

----------------------------------------


मिर्जापुर जिले में आज वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना जी का आगमन हुआ है इस दौरान मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट के आस पास की जमकर सफाई कराई गई है और रोड पर स्थित गोमती दुकानें हटा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय मार्ग से मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण करने जाएंगे स्वयं जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मौके पर पहुंचकर पूरा मुआयना किया सुरेश कुमार खन्ना जी हेलीकाप्टर द्वारा मिर्जापुर पुलिस लाइन ग्राउंड में उतरे उनके स्वागत में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना जी मिर्जापुर पहुंचने के बाद मिर्जापुर में बने कोविड-19 कंट्रोल  रूम का निरीक्षण करने पहुंचे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया की किसी भी प्रकार की लापर वहीं नहीं होनी चाहिए उसके बाद  जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे जहां जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना ने जिलाधिकारी को सभी कोविड-19 संक्रमित मरीजों को ट्रैक कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने हेतु निर्देशित किया और जो होम आइसोलेट होने लायक है उन्हें होम आइसोलेट करने का निर्देश दिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों की देख भाल में कोई दिक्कत ना हो इसकी भी हिदायत थी । मिर्जापुर जिला प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से मुस्तैद है इस दौरान वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना ने मिर्जापुर जिले में विंध्याचल स्थित मा विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन पूजन किया इस मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी मौजूद रहे जिन्होंने मंत्री जी को दर्शन पूजन कराया इस दौरानपुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *