कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 January, 2021 20:04
- 497

प्रतापगढ
05.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कोविड कोल्ड चैन सेन्टर से कोविड-19 के टीकाकरण के ड्राई रन हेतु वैक्सीन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ड्राई रन के लिये कोरोना वैक्सीन वैन जिला महिला चिकित्सालय पहुॅची। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया। के साथ जिलाधिकारी कोरोना वैक्सीन इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कोविड-19 के टीकाकरण हेतु जनपद के 3 अर्बन एवं 06 ग्रामीण क्षेत्र का चयन किया गया है, सभी सत्रों पर 25-25 लाभार्थियों अपने आई0डी0 प्रुव के साथ उपस्थित हुये। कोविड-19 टीकाकरण सत्र सुबह 10 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के कोविड-19 के टीकाकरण के ड्राई रन हेंतु चिन्हित दोनो सत्रों का निरीक्षण किया गया, प्रत्येक स्थल पर गाइडलाइन के अनुसार 5 टीकाकरण कर्मी उपस्थित थे। वैक्सीनेटर आफिसर-1 द्वारा लाभार्थियों का सूची से मिलान कर प्रतीक्षा सूची में भेजा जा रहा था जहां पर वैक्सीनेटर आफिसर-2 द्वारा उसकी आई0डी0 से मिलानकर कोविड-19 पोर्टल पर फीड कराते हुये प्रतीक्षा कक्ष में बैठने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् वैक्सीनेटर आफिसर द्वारा एक-एक करके टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेटर द्वारा सभी लाभार्थियों को यह संदेश दिया गया कि यह टीकाकरण कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा के लिये आपको दिया जा रहा है, यह टीकाकरण सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो मोबाईल नम्बर पर फोन कर अपनी परेशानी के बारे में बता सकते है। टीकाकरण के बाद कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपाय जैसे मास्क लगाना, 02 गज की दूरी एवं हाथ को धुलना एवं 28 दिन बाद पुनः टीकाकरण हेतु उपस्थित होने के बारे में बताया गया। निगरानी कक्ष में वैक्सीनेटर आफिसर 4 व 5 द्वारा सभी लाभार्थियों को 30 मिनट तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये बैठाया जा रहा था। टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना के निवारण हेतु ए0ई0एफ0आई0 सेन्टर बनाया गया था, कक्ष में नोडल अधिकारी एवं अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे। कक्ष में ए0ई0एफ0आई0 किट के साथ समस्त औषधियां उपलब्ध थी। इसी क्रम में जनपद में अन्य चिन्हित सत्रो पर जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की उपस्थित में कोविड-19 के टीकाकरण का ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया जिसमें जिला महिला चिकित्सालय में 50 लाभार्थी, जिला पुरूष चिकित्सालय में 50, सीएचसी रानीगंज में 50, सीएचसी बाघराय में 50 एवं सीएचसी पट्टी में 50 लाभार्थियों को टीकाकरण का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया।
Comments