सहायक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

सहायक पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।बकरीद व रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बुद्ववार को सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मोहनलालगंज कोतवाली मे गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा ने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग व आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। कोरोना काल में संक्रमण से बचाव करते हुए घरों पर रहकर ही नजाम पढ़ें। मस्जिद में केवल कमेटी के ही चार पांच लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति होगी।
प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि त्यौहार मनाते समय लोग इस बात का पूरा ध्यान रखें कि शांति और कानून व्यवस्था न बिगड़े। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन हरहाल में करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी स्थिति में नियमों की अनदेखी न हो।शांति समिति की बैठक में प्रधान प्रतिनिधि सुजीत पांडे,मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,अरूणेश प्रताप सिहं,इकबाल अहमद,राजू कुरैशी सहित दोनो ही समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments