चोरों ने टाइनी शाखा पर किया हाथ साफ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 May, 2022 21:37
- 533

प्रतापगढ
17.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने टाइनी शाखा पर किया हाथ साफ
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के गोगौर में बीती रात्रि चोरों ने बैंक टाइनी शाखा पर किया अपना हाथ साफ। जिसमें अभी कुछ ही दिन पहले गोगौर ग्राम सभा में बने पंचायत भवन में भी हुई थी चोरी जिसका अभी तक नहीं हो पाया खुलासा। देखते ही देखते टाइनी शाखा में भी बीती रात्रि फिर हो गई चोरी। लगातार हो रही चोरियों का ना तो खुलासा हो पा रहा है ना तो चोर पकड़े जा रहे है। प्रशासन पर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब सारी रात डायल 112 ज्ञात करती है तो आखिर चोरों को चोरी करने का मौका मिलता कब है। एक तरह की लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही बाघराय पुलिस प्रशासन।
Comments