सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से जारी है धोखाधड़ी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 August, 2020 11:34
- 865

प्रतापगढ़
03. 08. 2020
रिपोर्ट मो. हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से जारी है धोखाधड़ी ।
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा के आसपास मेडिकल स्टोर पर लुट रहा है मरीज और मौज उड़ा रहा कुंडा का मेडिकल स्टोर संचालक। मेडिकल स्टोर सरकारी अस्पताल के सामने स्थित हैं।कुंडा में गरीब मरीजों के ऊपर नाक,कान,गला से सम्बंधित मरीजों की दवाओं के दामो में हेरा फेरी ऐसे में मरीजों के जेब बड़े पैमाने पर कर रहे खाली मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ की कब पड़ेगी नजर ऐसे मेडिकल स्टोर की कब करेंगे निगरानी और कब मरीजों को सही दवा मिलेगी अब देखना है कि कुंडा में मेडिकल स्टोर में अधिक दामों में बिक्री की जा रही दवा पर कब लगेगा लगाम कब मरीजो को सही दामों में मिलेगी दवा यह तो मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ही बता पाएंगे।वैसे सरकारी अस्पताल के सामने जितने भी मेडिकल स्टोर हैं लगभग सभी खुलेआम मरीजों का शोषण करते हैं जिसमें सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की भरपूर मिलीभगत होती है।अधिकांशतः दवाएं कमीशन वाली ही लिखी जाती हैं मरीजों को जिसमें चिकित्सकों व मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा भरपूर लाभ कमाया जाता है जो जाँच का विषय बन चुका है।यदि सभी मेडिकल स्टोर की गहनता से जाँच की जाए तो सभी के यहाँ कुछ न कुछ कमी अवश्य मिलेगी जिसमें स्थानीय अस्पताल प्रशासन पूरी तरह दोषी है।जिनकी मिलीभगत से मरीजों का शोषण हो रहा है।
Comments