आमने सामने बाइक की भिड़ंत में दो घायल एक की मौत।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
आमने सामने बाइक की भिड़ंत में दो घायल एक की मौत।
अमेठी/जगदीशपुर---दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ एक ब्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
थाना क्षेत्र के वारिसगंज रानीगंज रोड स्थित कैमा मोड़ के निकट रानीगंज से वारिसगंज बाइक पर सवार होकर इमली गांव निवासी सलमान हैदर व पश्चिम गांव निवासी सूरज जा रहे थे कि सामने से आ रहे दूसरी बाइक सवार कमालुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन उम्र 55 वर्ष निवासी माहेमऊ की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से तीनों लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहाँ कमालुद्दीन को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया वही गम्भीर रूप से घायल सलमान हैदर को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर किया है इस सम्बंध में कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मृतक की लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है वही खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Comments