इस माह चावल के साथ चना भी मिलेगा मुफ्त

Prakash prabhaw news
Report -- Bureau report
उपभोक्ताओं को इस माह चावल के साथ चना भी मिलेगा मुफ्त
______________________
Flash -+
15 से 25 मई तक लगातार होगा वितरण
प्रति कार्ड धारक को एक किलो चना व 5 किलो प्रति यूनिट चावल मिलेगा निः शुल्क
फतेहपुर।
शासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में कैद राशन कार्ड उपभोक्ताओं को इस माह एक किलो चना प्रतिकार्ड एवं 5 किलो प्रति यूनिट चावल देने के निर्देश दिए गए हैं जिसको आगामी 15 मई से लेकर 24 मई तक बांटने की निर्देश जारी किए गए हैं
साथ ही आगामी 25 तारीख को जिन उपभोक्ताओं का अंगूठा बायोमेट्रिक ई पोस मशीन में नहीं आया होगा तो ऐसे उपभोक्ताओं को संबंधित अपने उचित दर विक्रेता के पास आधार कार्ड की छाया प्रति को जमा करने के उपरांत उपरोक्त खाद्यान्न सामग्री का लाभ मिल सकेगा।
आपको बता दे कि कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहले चरण में 21 दिन एवं दूसरे चरण में 19 दिन लॉक डाउन करने का फरमान जारी किया था। बीते 3 मई को कुल 40 दिन की अवधि समाप्त हो चुकी थी
उसके बाद रेड जोन को छोड़कर ग्रीन जोन में सशर्त लोगों को थोड़ी ढील दी गई और तीसरे चरण में दो हफ्तों के लिए लॉक डाउन पुनः घोषित किया गया।
केंद्र व प्रदेश सरकार के मंशा के अनुसार कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह सके उसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित दर विक्रेताओं से 1 अप्रैल से ही खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया गया
और पिछले महीने की 15 तारीख से लेकर 26 तारीख तक निशुल्क 5 किलो यूनिट चावल का वितरण कराया गया।
इतना ही नहीं मई माह में भी 1 तारीख से वितरण कार्य शुरू करा दिया गया था
जिसकी अंतिम तिथि 11 मई घोषित की गई उसके बाद प्रदेश सरकार ने आगामी 15 मई को उसी क्रम में निशुल्क चावल के साथ 1 किलो प्रतिकार्ड चना देने का फैसला किया गया जिसका वितरण कार्य लगातार 25 मई तक चलेगा।
बाबत इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता 12 मई तक अपने अपने गोदामों से हर हाल में खाद्यान्न का उठान कर ले
जिससे निर्धारित समय पर वितरण कार्य शुरू हो सके और उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंचाया जा सके।
Comments