खेत में करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 December, 2020 12:16
- 500

प्रतापगढ
22.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खेत मे करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयरानी सिया के निवासी विजय कुमार यादव पुत्र शिवमूरत यादव को खेत मे पानी लगाने के दौरान विजय नामक युवक को लगा करंट युवक झुलसा खेत से लौट रहे पिता ने गिरा देख आनन फ़ानन में ले कर प्रयागराज के प्रिया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर सोरांव में भर्ती कराया गया जिसका इलाज चल रहा है।
करंट लगने की वजह मोती लाल पुत्र जगन्नाथ निवासी कोयरानी सिया के ही द्वारा खेत मे तार खिंचवा कर करंट लगाया गया था जिससे नाली से बह रहे पानी को बांधने के चक्कर में युवक को लगा करंट बाल बाल बची विजय कुमार यादव की जान।जहां प्रिया हॉस्पिटल के आई सी यू वार्ड के सोरांव में चल रहा इलाज परिजन का रो रो कर बुरा हाल ।
Comments