कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिग के 26 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु दिया गया प्रशिक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 18:29
- 468

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कम्प्यूटराइज्ड एकाउन्टिंग के 26 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु दिया गया प्रशिक्षण
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रूपापुर में कम्प्यूटराइज्ड एकाउन्टिंग के 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय सिन्हा के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर निदेशक अजय सिन्हा ने बैंक ऋण के बारे में विस्तार से बताया एवं उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सारी जानकारी दी गयी। निदेशक अजय सिन्हा ने बताया है कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की स्थापना बैंक ऑफ बड़ौदा और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की गयी है। इस संस्थान में 18 वर्ष 45 वर्ष तक के लोगों को अल्पकालीन स्वरोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है ताकि वे स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बन कर सम्मानपूर्वक जीवन बीता सके। यहां कार्यक्रम के दौरान भोजन, नाश्ते एवं छात्रावास की भी निःशुल्क व्यवस्था है। प्रशिक्षक संदीप वर्मा ने स्वरोजगार के क्षेत्र में कम्प्यूटराइज्ड एकाउन्टिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान की फैकल्टी अमृता दूबे और संजीव कुमार, असिस्टेंट कंचन मौर्य एवं शांतनु शेखर भी उपस्थित रहे।
Comments