विश्वास, ईमानदारी, पारदर्शिता व भाईचारे से ही रिश्ते होते मजबूत
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 23 February, 2021 20:08
- 2382

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
ग्राहकों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की भी दी गयी जानकारी
रायबरेली-विश्वास, ईमानदारी, पारदर्शिता और भाईचारे की भावना से ही रिश्ते मजबूत, लम्बे और टिकाऊ होते हैं। किसी भी संस्था की प्रतिष्ठा विश्वास पर ही टिके होने के साथ ही वह निरन्तर बढ़ती है। निजी संस्था, व्यवसाय आदि में ग्राहक/उपभोक्ता ही सबकुछ होता है। यूं कहा जाये कि ग्राहक भगवान तुल्य होता है। ग्राहक की भावना को समझना भी जरूरी है। ग्राहक/उपभोक्ता के प्रति व्यवहार सम्मानजनक व अच्छा करने के साथ ही ईमानदारी और पारदर्शिता को अमल में लाना चाहिए।
इससे प्रतिष्ठान प्रगति की ओर अग्रसर होता है। यह उदगार उपनिदेशक सूचना द्वारा सिविल लाइन्स परियावां हाउस स्थित डेस्कफण्ड बेनीफिट निधि लि0 के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था अपने उपभोक्ताओं व ग्राहकों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की भी जानकारी देते रहना चाहिए। ताकि जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके और उसका लाभ प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप प्रभारी वनाधिकारी बी0एन0 शुक्ला ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन को बचत के साथ ही पर्यावरण व वन सम्पदा के संरक्षण की तरफ भी ध्यान दें और अधिक से अधिक पेड़-पौधों को रोपित करना और उनकी देखरेख करने पर भी ध्यान दें और आमजन को बताया जाये कि वन नीति के तहत देश व प्रदेश में भू-भाग पर 33 प्रतिशत वनो का होना जरूरी है। यह तभी सम्भव है जब सभी लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायेंगे।
प्रबन्ध निदेशक प्रदीप अग्निहोत्री ने कहा कि संस्था के माध्यम से आमा आदमी को बचत के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य किया जायेगा तथा उसको सहयोग किया जायेगा ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल व उन्नयन की ओर बढ़ सके और फिजूल खर्चे से भी बचाया जा सके। इसके अलावां डेस्कफण्ड के सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की भी जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दें ताकि वह इसका भी लाभ प्राप्त कर सकें।
समाजसेवी अवतार सिंह छाबड़ा, पूर्व प्रवक्ता डिग्री कालेज डा0 सन्तलाल व राम प्रकाश यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस मौके पर राम प्रकाश यादव, अंकिता सिंह, कु0 जया, विमल तिवारी, नवीन सोनी, राजकुमारी, जगमोहन दीक्षित, सारिका शुक्ला, अशोक त्रिपाठी, आलोक दीक्षित, आशीष अग्निहोत्री, प्रशान्त पाण्डेय, आशा देवी, संगीता, प्रियंका, नेहा, मुकेश सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।
Comments