रोड के दोनों तरफ ट्रकों के जमघट से हुई दुर्घटना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2020 11:43
- 586

प्रतापगढ
09.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रोड के दोनों तरफ ट्रकों के जमघट से हुई दुर्घटना
प्रतापगढ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदनी गंज चौराहे के पास नन्दा वाटिका के पास हुआ इनोंवा व मारूती अल्टो में जबरजस्त एक्सीडेन्ट अल्टो सवार सहित चार लोग घायल भुपियागऊ के तरफ से आ रही इनोवा व पीबी कालेज की तरफ से आई अल्टो को बचाने के चक्कर मे इनोवा अल्टो को टक्कर मारती हुई मैरेज हाल के पास बारात का इन्तजार कर रहे लोग हुए जख्मी सभी को जिला अस्पताल भेजा गया । घटना रात 8-30 का है। दूसरी घटना कुलदीप कुमार शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला निवासी मादूपुर रानीगंज अजगरा निवारी प्रतापगढ़ से घर जाते समय बड़नपुर कटरा चौराहे के पास बाईक मोड़ पर असंतुलित हो जाने से गड्डे मे गिर गये जिससे युवक को गंभीर चोट आई मौके पर प्रतापगढ़ सिटी चौकी के सिपाही राजेश व हरदीप ने पहुच कर लोगो के सहयोग से एक नेता जी मौके पर पहुच गये उन्ही की गाड़ी से नेता जी अपने साथ गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले गये।
Comments