ट्रक में क्रूरता पूर्वक लादे जा रहे गोवंश के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 15 गोवंश व एक ट्रक बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 November, 2020 20:09
- 518

प्रतापगढ
14.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादे जा रहे गोवंश के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 15 गोवंश व एक ट्रक बरामद
आज दिनांक 14.11.2020 को रात्रि करीब 02ः30 बजे थाना रानीगंज से प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र रानीगंज के बुढौरा गौशाला पर दविस देकर एक ट्रक पर क्रूर तरीके से गर्दन को ऊंचाई पर बांध कर तथा पैरों को बांधकर क्रूरता पूर्वक लादे गये 12 गोवंश सहित 15 गाय एवं बछड़ों के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 04-05 अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 632/20 धारा धारा 420, 467, 468, 471 भादवि, 3/5क/8(1) गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 01- फैयाज उर्फ फरियादज उर्फ उदैन पुत्र मोहम्मद अली निवासी बुढौरा कुंभा पुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़।02- समीम पुत्र अयूब निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर।03- मोहम्मद आजम उर्फ गुड्डू पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर। 04- भुल्लन पुत्र जब्बार निवासी बुढोरा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments