ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुए घायल।
Prakash prabhaw news
ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुए घायल।
जनपद अमेठी के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली अयोध्या मार्ग पर हीरोहांडा ऐजेंसी के निकट महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी दो व्यक्ति अपनी रिस्तेदारी महादेव का पुरवा मजरे पाकरगांव से वापस घर जाते समय ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गये ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना पर तत्काल108 एम्बुलेंस पर दी गई सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी तिलोई लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रायबरेली अयोध्या राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर ट्रक जगदीशपुर से रायबरेली की तरफ जा रहा था तभी कोतवाली महराजगंज निवासी राम सुफल उर्म 26 वर्ष पुत्र राम खेलावन ग्राम मलिकपुर हलोर व हेमराज उर्म 27बर्ष पुत्र राम सजीवन निवासी जमुरवा अपनी रिस्तेदारी पूरे महादेव मजरे पाकरगांव से वापस घर मोटर साइकिल से जा रहे थे।
जैसे मोहनगंज स्थित हीरो हाण्डा एजेंसी के निकट पहुंचे तभी सामने के आ रहे ट्रक को साइड देने का प्रयास किया लेकिन रोड पर लकडी का टाल लगा होने के कारण मोटरसाइकिल लेकर खडे हो गये ट्रक तेज स्पीड होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गये।इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया अभी कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता सरवर अली
Comments