उड़नदस्ता व अस्थाई निगरानी टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान 268030 रुपये जब्त कर कोषागार कार्यालय में जमा कराया गया

उड़नदस्ता व अस्थाई निगरानी टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान 268030 रुपये जब्त कर कोषागार कार्यालय में जमा कराया गया

प्रतापगढ 



21.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



उड़नदस्ता व स्थायी निगरानी टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान 268030 रूपये जब्त कर कोषागार कार्यालय में जमा कराया गया 



 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उदेदश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा उड़नदस्ता टीमों व स्थायी निगरानी टीमों को दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास में दिनांक 20 फरवरी को रात्रि 11.30 बजे स्थायी निगरानी टीम द्वितीय के मजिस्ट्रेट बृजेश प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा भभोरा तिराहा लालगंज के पास वाहन जांच के दौरान अजुर्न सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी बीजूमऊ, थाना लालगंज के पास से 198030 रूपये बरामद किये गये। अर्जुन सिंह के पास कोई कागजात न होने व चुनाव में दुरूप्रयोग के दृष्टिगत उसे जब्त कर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार कार्यालय के डबल लॉक में जमा करा दिया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कुण्डा में दिनांक 21.02.2022 को उड़नदस्ता प्रथम के मजिस्ट्रेट विजय सिंह द्वारा लेहदरी पुल थाना नवाबगंज के पास वाहन जांच के दौरान मो0 कफील निवासी मानिकपुर के पास रूपये 70000 बरामद किये गये। मो0 कफील के पास कोई कागजात न होने व चुनाव में दुरूपयोग के दृष्टिगत उसे जब्त कर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार कार्यालय के डबल लॉक में जमा करा दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उड़नदस्ता टीमों व स्थायी निगरानी टीमों को निर्देशित किया है कि विधानसभावार क्षेत्रों में वाहनों की सघन चेकिंग करायी जाये जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *