मान्यता प्राप्त संस्थान अभ्यर्थियों को "ओ" लेवल एवं ट्रिपल- सी कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु 16 मई से करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 21:34
- 559

प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मान्यता प्राप्त संस्थान अभ्यर्थियों को ‘‘ओ’’ लेवल एवं ट्रिपल-सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु 16 मई से करें आवेदन
प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये निःशुल्क ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 (ट्रिपल-सी) कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘नीलिट’’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन 16 मई से 23 मई तक किया जायेगा। आवेदन करने के उपरान्त संस्थान द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुये समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करा दें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ से सम्पर्क कर सकते है। आनलाइन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Comments