ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतापगढ
30.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कोहराव गांव के निकट ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठा युवक ट्राली के नीचे आ गया इससे ट्राली से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।नाराज परिजनों ने कोतवाली गेट के सामने जाम लगा दिया है पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है ।बता दें कि बीबीपुर गांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिरजू वर्मा का पुत्र अमन वर्मा 20 वर्ष अपने मित्र सौरभ गुप्ता के साथ राशनलेनेके लिए निकला था इसी बीच कोहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी ।जिससे अमन ट्राली के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments