वालीबाल टूर्नामेंट में जगदीश पुर को मिली विजेता टूराफी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 February, 2021 17:32
- 425

प्रतापगढ
22.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वाॅलीवाल टूर्नामेट में जगदीश पुर को मिली विजेता ट्राॅफी
अन्तर्जनपदीय वॉलीवाल टूर्नामेट में जगदीश पुर की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया । वहीं रोखा को उपविजेता का खिताब मिला।क्षेत्र के कैथौला में आयोजित टूर्नामेंट में दर्जनों टीमो ने शिरकत करते हुए रोमाचक खेल का प्रदर्शन किया। अन्तर्जनपदीय वॉलीवाल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जगदीश पुर टीम के खिलाड़ियों ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया वही रोखा रायबरेली की टीम दूसरे स्थान पर रही। समापन अतिथि दिनेश गुप्ता ने विजेता व उपाविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया। आयोजक विनोद सिहं ने टूर्नामेंट में आई सभी टीमों का उत्साहववर्धन किया। वही समिति की ओर से जिलेदार सिहं ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान निक्के सिहं,सत्येन्द्र सिंह,कल्लू सोनी,मेवालाल,शिवपूजन,रवीन्द्र प्रताप सिहं, होलेन्द्र सिहं, अजयसिहं,सनी सिहं,रामसिहं,सुरेश सिहं,सुरेन्द्र सिहं आदि रहे।
Comments